Social Media Icons

Provident Fund : Composite Claim Form Aadhaar and Non Aadhaar (2018)

Provident Fund : Composite Claim Form (Aadhaar and Non Aadhaar)

कर्मचारी  भविष्य निधि (Employee Provident Fund) का संयुक्त दावा पत्र (Composite Form) आधार और गैर आधार पत्र क्या है? और Composite Form (Aadhaar) and Composite Form (Non Aadhaar) किसके लिए है और कैसे भरना है ?  इस article मैं हम यही बात करने वाले हैं | 


संयुक्त दावा पत्र  (आधार ) / Composite Form(Aadhaar)

Composite Form (Aadhaar) ये फॉर्म उन कर्मचारियों को भरना है जिनका आधार, पैन कार्ड और बैंक डिटेल्स UAN Portal पे सत्यापित है | यह एक सिंगल पेज फॉर्म है जो की फॉर्म 19 , फॉर्म 10C और फॉर्म 13 की जगह पे भरा जा सकता है |

Composite Form (Aadhaar)


Composite Form (Aadhaar) पे नियोक्ता हस्ताक्षर की जरुरत नहीं है, कर्मचारी स्वयं अपने हस्ताक्षर कर के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के रीजनल कार्याल मैं जमा करा सकते हैं |  Composite Form (Aadhaar) को कैसे भरना है इसकी जानकारी के लिए नीचे के वीडियो को देखें | 




संयुक्त दावा पत्र  (गैर आधार ) / Composite Form (Non Aadhaar)

Composite Form (Non Aadhaar) ये फॉर्म उन कर्मचारियों को भरना है जिनका आधार, पैन कार्ड और बैंक डिटेल्स UAN Portal पे सत्यापित नहीं है | यह एक सिंगल पेज फॉर्म है जो की फॉर्म 19 , फॉर्म 10C और फॉर्म 13 की जगह पे भरा जा सकता है | 



Composite Form (Non Aadhaar)



Composite Form (Non Aadhaar) पे नियोक्ता के हस्ताक्षर की जरुरत है, कर्मचारी को स्वयं अपने हस्ताक्षर कर के फिर नियोक्ता के हस्ताक्षर ले के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के रीजनल कार्याल मैं जमा करना होगा  | Composite Form (Non Aadhaar) को कैसे भरना है इसकी जानकारी के लिए वीडियो को देखें

PF, ESI se related jankari ke liye aap Youtube Channel Sab Kuch Online ko Subscribe karna na bhulen.


Post a Comment

0 Comments